(Rewari News) रेवाड़ी। विजय दिवस एवं रेजांगला शहीदी समारोह समिति रेवाडी की ओर से विजय दिवस के मौके पर स्थानीय रेजांगला पार्क में शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद वीरांगनाओं, रणबांकुरों, योद्वाओं तथा जीवन में विशिष्ट उपलब्धियां हांसिल करने वालों को सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल रोहित चौधरी ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय सिंह ने की।
आइटीबीपी में कमांडेंट मनोज यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र भगति के गीतों को प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर कर्नल रोहित चौधरी ने बताया कि हमारे सैनिकों की वीरता व उनका रण कौशल अति सरहानीय है। हमारी सेनाएं विश्व की सर्व क्षेष्ठ सेनाए हैं। वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान 16 दिसंबर को भारत ने विजय हांसिल की थी और उसी दिन से यह दिन हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तानी सेना पराजित हुई और 16 दिसंबर 1971 को ढाका में आत्मसमर्पण कर दिया था। उन्होंने बताया कि हमारे सैनिकों की वीरता अद्वितीय है तथा पूरा विश्व भारतीय सेना का लोहा मानता है।
कैप्टन अजय सिंह यादव ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा यदि हम आज देश में खुली सांस ले रहे हैं तो सिर्फ सैनिकों की बदौलत, जो देश की सीमा पर देश की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा यूपीए की 10 वर्ष तक देश में सरकार रही उस दौरान एक दिन चीन की देश की तरफ आंख उठाने की हिम्मत नही हुई और अब आए दिन चीन की सेना हमारे देश में घुसी रहती है। भारत के प्रधानमंत्री चीन को आंख दिखाने की बात बोलते थे लेकिन अब उनकी लाल आंख केवल हमारे देशवासियों को दिखाने के लिए हैं।
भाजपा सरकार द्वारा आज तक बिनोला में डिफेंस मिनिस्टर नहीं बनवाई गई और रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में भी सुविधाओं का अभाव है। वहीं प्रधानमंत्री का नाम घोषित होने के बाद जब नरेंद्र मोदी पहली बार रेवाड़ी आए थे तो उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का वायदा किया था लेकिन आज तक अपने वायदे को पूरा नहीं किया बल्कि अग्निवीर योजना लाकर नो रैंक और नो पेंशन भाजपा सरकार ने लागू कर दी है। देश में जहां हर वर्ष एक लाख युवा फौज में भर्ती होते थे उनको अब घटाकर मात्र 40000 कर दिया है। इनमें से भी 75 प्रतिशत 4 साल बाद वापस लौट आएंगे। भाजपा सरकार हमारी सेवा को कमजोर करने में लगी हुई है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने सरकार से अहीर रेजिमेंट बनवाने और जातिगत जनगणना करवाने की बात भी रखी।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष कमाडेंट आर के यादव, समिति के महासचिव डॉ रामफल यादव, कुलदीप यादव, सचिव रामोतार यादव, सुजान प्रधान, सूबेदार धर्मदेव, प्रधान नेवी कुलजीत सिंह, शत्रुघ्न यादव समेत काफी संख्या में पूर्व सैनिक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :Rewari News : भाजपाइयों को मथुरा वृंदावन की कराई ‘लक्ष्मण कमल तीर्थ यात्रा’
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ने…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…