Rewari News : सरपंचों की शक्तियां बढ़ाने से गांवों के विकास को लगेंगे पंख : विधायक लक्ष्मण सिंह

0
160
Increasing the powers of Sarpanchs will give wings to the development of villages: MLA Laxman Singh
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का अभिनंदन करते डहीना ब्लॉक के सरपंच।

(Rewari News) रेवाड़ी। विकास कार्य कराने को सरपंचों एवं ग्राम पंचायतों की शक्तियां बढ़ाए जाने को लेकर जाटूसाना व नाहड़ ब्लाक के उपरांत रविवार को डहीना ब्लॉक के सरपंचों तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने सरपंचों की आवाज बुलंद करने के लिए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का अभिनंदन किया तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी का भी आभार जताया।
डहीना ब्लॉक के सरपंचों ने कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों के विकास को गति देने तथा सरपंचों की मांगों को पूरा करने का कार्य किया है। जिसके चलते ग्राम पंचायतों व सरपंचों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद गांवों के विकास को पंख लगेंगे तथा ग्रामीणों की सुविधा अनुसार ग्राम पंचायत कार्य करा सकेगी।

जाटूसाना व नाहड़ के बाद डहीना ब्लॉक के सरपंचों ने सरपंचों की पावर बढ़ाने पर कोसली विधायक का किया अभिनंदन, सीएम का जताया आभार

कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सरपंचों व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार जनहितैषी फैसले ले रही है। ग्राम पंचायत व सरपंचों की मांगों को उन्होंने विधानसभा के साथ-साथ मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के सम्मुख भी अनेकों बार रखा। जिसके चलते मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने बड़ा निर्णय लेते हुए सरपंचों व ग्राम पंचायतों की पावर को बढ़ाने का कार्य किया है। अब सरपंच 21 लाख रुपये तक के विकास कार्य करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास सरकार की प्राथमिकता है, क्योंकि असली हरियाणा गांवों में बसता है। उन्होंने कहा कि सरपंच अपने-अपने गांवों में आवश्यक कार्यों को पूरा कराने का कार्य करें। सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।

इसी मौके पर बाबूलाल (धवाना), रामस्वरूप (निमोठ), जयसिंह (लिसान), देशराज (कवाली), मुकेश (डहीना), राजवीर (जैनाबाद), सुरेन्द्र (ढाणी ठेठरबाढ), सुनेन्द्र (मन्दौला), चरणजीत (श्रीनगर), अमित (बोहका), अजय (जरावता), जरनैल सिंह (ऊंचा), मामचंद (लुहाना), दीपक (सीहा), जितेंद्र (बास), अमर सिंह (फतेहपुरी), अनूप (दडोली), हिम्मत सिंह (दाखोरा), अजय (बटोडी), सत्यपाल (आलियावास), महेश (बोहतवास), धर्मवीर (भटेडा), राकेश (देहलावास), महेश कुमार (गुलाबपुरा), अभय सिंह (खेड़ी), ओमप्रकाश (नांगल), संजय समेत काफी संख्या में गांवों के सरपंच तथा पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Rewari News : जिलावासियों को सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक कर गए जादूगर सम्राट शंकर

 यह भी पढ़ें: Ghaziabad : सकल प्रजनन दर में कमी लाएं, देश को विकसित बनाएं

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : इंटरनेशनल ह्यूमन राईट काउंसिल के कार्यालय का हुआ उद्घाटन