Rewari News : त्यौहारी सीजन को देखते हुए हाई अलर्ट मोड़ पर आई पुलिस

0
28
In view of the festive season, police came on high alert
एसपी गौरव राजपुरोहित।
  • पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। आगामी धनतेरस, दीपावली, श्री गोवर्धन पूजा पर्वों को देखते हुए जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड़ पर आ गई है तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रख रही है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि त्योहारी सीजन शुरु हो गया है। जिसके चलते लोगों ने शॉपिंग व अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए बाजारों का रुख कर लिया है। जिसकी वजह से बाजारों में काफी भीड़ शुरू हो गई है। भीड़ के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य मार्गों व बाजारों में जिला पुलिस ने करीब 10 नाके लगाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से भीड़-भाड़ वाले बाजारों में नियमित रूप से गश्त करें तथा संदिग्ध व असामाजिक किस्म के लोगों पर कड़ी निगरानी रखें। भीड़भाड़ वाले उन बाजारों में जहां महिलाओं का ज्यादा आना-जाना रहता है वहां पर महिला पुलिस की विशेष टीमें गश्त पर रहेगी ।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए है कि पीसीआर, राईडर तथा पैदल गश्त भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करें तथा आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों पर नजर रखे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों व चौक चौराहों पर भी सिविल वर्दी में भी पुलिस टीमों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखें।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति त्योहारों पर भीड़ भाड़ के समय ही घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते है। इसलिए अपने थाना क्षेत्रों में आने वाले सभी नाके अलर्ट करें, ताकि किसी प्रकार की आपराधिक घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए।

अनाधिकृत रूप से पटाखों की बिक्री तथा पटाखे, गंधक-पोटाश भंडारण करने वालो पर करें सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने थाना थाना क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से पटाखो की बिक्री तथा पटाखे, गंधक व पोटाश के भंडारण करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृति न होने पाए। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, बुलेट पटाखा फोडने वालो व ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करें।

जिला पुलिस कप्तान ने कहा त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी। उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आमजन को राष्ट्र निर्माण में अहम ट्रैफिक नियमों की पालना करने एवं कानून तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस सहयोग की अपील की। साथ ही किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस चौकी एवं थाना अथवा डायल 112 पर देने को बताया।