• विधानसभा की वर्तमान वोटर लिस्ट को 5 अप्रैल तक वार्ड अनुसार भिजवाने का किया जा रहा कार्य
  • मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा 11 अप्रैल को, 18 अप्रैल तक दर्ज करवाए जा सकेंगे दावे एवं आपत्तियां, 13 मई को होगा अंतिम प्रकाशन
  • जिला की पंचायती राज संस्थाओं के 22 पंच व 1-1 सरपंच व सदस्य पंचायत समिति के उप चुनाव प्रस्तावित
    आज समाज नेटवर्क

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने हरियाणा पंचायत राज निर्वाचन नियम 1994 के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के प्रस्तावित उप चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को अपडेट करने का निर्णय लिया है। मतदाता सूची को लेकर मंगलवार को हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से वीसी के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि के मार्गदर्शन में एसडीएम एवं जिला निर्वाचक अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने वीसी में दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक प्रक्रिया के तहत कार्यवाही अमल में लाने को कहा। उल्लेखनीय है कि जिला की पंचायती राज संस्थाओं के 22 पंच व 1-1 सरपंच के चुनाव प्रस्तावित हैं।

राज्य चुनाव आयोग की ओर से 12 सितंबर 2024 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार अपडेट मतदाता सूची तैयार की जा रही है

कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से 12 सितंबर 2024 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची अनुसार अपडेट मतदाता सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार शनिवार 5 अप्रैल तक विधानसभा की वर्तमान वोटर लिस्ट को हर एक गांव के वार्ड अनुसार भिजवाने का कार्य किया जा रहा है। अवलोकन के लिए मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन शुक्रवार 11 अप्रैल को किया जाएगा, यदि किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में कोई दावा या आपत्ति है तो वह शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 तक अपना दावा या आपत्ति जमा करा सकता है। इसके उपरांत प्राप्त होने वाले दावे एवं आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मंगलवार 22 अप्रैल 2025 तक दावों एवं आपत्तियों का निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 तक जिला निर्वाचक अधिकारी (पंचायत) के निर्णय के विरुद्ध डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील दायर की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 6 मई 2025 तक अपीलेंट अथॉरिटी द्वारा दायर अपील का निपटारा करने उपरांत मंगलवार 13 मई 2025 को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन कर दिया जाएगा।

नई मतदाता सूची तैयार करने के लिए नियुक्त किए जिला निर्वाचक अधिकारी पंजीयक

कार्यवाहक डीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के मद्देनजर नई संशोधित मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला के सभी सात खंडों में निर्वाचक पंजीयक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। इन अधिकारियों की देख-रेख में हर गांव की नई मतदाता सूची तैयार की जाएगी। रेवाड़ी ब्लॉक में एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, बावल में एसडीएम बावल उदय सिंह, नाहड़ में एसडीएम कोसली विजय कुमार यादव, धारूहेड़ा में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, खोल में सीटीएम प्रीति रावत, डहीना में जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल तथा जाटूसाना में जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित चौहान को जिला निर्वाचक अधिकारी पंचायत लगाया गया है।

Rewari News : हरियाणा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी ढंग से हो रहा है विस्तार : आरती राव