Rewari News : समाधान शिविर में उपायुक्त ने आमजन की समस्याएं सुन समाधान के दिए निर्देश

0
158
In the Samadhan Camp, the Deputy Commissioner listened to the problems of the common people and gave instructions to solve them.
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते उपायुक्त अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर के दौरान आमजन की समस्याओं और शिकायतों को सुना।समाधान शिविर में उन्होंने बुढ़ाना गांव में अवैध कब्जे हटाने, बिसोवा गांव में बिजली की लाइन स्थानांतरित करने, रेवाड़ी के नेताजी सुभाष चंद्र पार्क में साफ सफाई दुरुस्त करने के अलावा अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में ओलावृष्टि के कारण जिन गांवों में फसल का नुकसान हुआ है, वहां मुनादी करवाएं ताकि किसान समय रहते ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन कर सके।

समाधान शिविर में अधिकतर मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में रखे गई अन्य शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में मुख्यत: अवैध कब्जे, प्रॉपर्टी आईडी, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई। इस दौरान एडीसी अनुपमा अंजलि, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Rewari News : सराहनीय कार्य करने वाले 12 जवानों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित