Rewari News : समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुन समाधान के दिए निर्देश

0
67
In the Samadhan camp, people's complaints were heard and instructions were given for their solution
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनती एडीसी अनुपमा अंजलि।

(Rewari News) रेवाड़ी। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने सोमवार को समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें व समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में रखी गई शिकायतों का त्वरित निपटारा करने के निर्देश दिए।अवैध कब्जा से संबंधित एक शिकायत पर अधिकारियों को गांव आसरा का माजरा में पैमाईश करवाने और नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार से विभिन्न प्रकार की सम्मान भत्ता पेंशन के संबंध में भी मौके पर कार्यवाही को पूर्ण किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास रहता है कि समाधान शिविर में प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायत का मौके पर समाधान किया जाए। सभी विभागों के उच्चाधिकारियों को जिला प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए है कि वे समाधान शिविर में उपस्थित रहकर शिकायतों का मौके पर निपटारा करें।

नागरिकों की प्रत्येक शिकायत के निदान के लिए कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय तथा उपमंडल स्तर पर निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। समाधान शिविरों में एक छत के नीचे सभी विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा निपटान किया जाता है।इस अवसर पर डीएमसी राहुल मोदी, सीटीएम प्रीति रावत, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Rewari News : सम्मान समारोह में मेधावियों को किया गया सम्मानित