- रेवाड़ी विधायक की अगुवाई में सफाई योद्धाओं व स्वच्छता टीम ने इंदौर भ्रमण के दौरान हासिल की महत्वपूर्ण जानकारियां
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कवायद में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में स्मार्ट शहर इंदौर पहुंचे दल ने वहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कार्यप्रणाली की जानकारी हासिल की, वहीं कचरे से सीएनजी बनाने वाले प्लांट का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा शहर की सफाई व्यवस्था तथा स्वच्छ बनाने संबंधी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए।
रेवाड़ी विधायक ने स्मार्ट सिटी की सुंदर की जमकर सराहना करते हुए वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी प्रशंसा की
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि सफाई योद्धाओं तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े गणमान्य लोगों के दल ने स्मार्ट सिटी का भ्रमण किया तथा सफाई कर्मियों से बातचीत भी की। अलग-अलग विषयों को लेकर बनाई गई टीमों ने वहां की सार्वजनिक शौचालय व्यवस्था, ठोस कचरा प्रबंधन, सीवरेज निकासी प्रणाली व सीवरेज पानी के ट्रीटमेंट, वायु प्रदूषण नियंत्रण तथा पानी के संरक्षण आदि से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठकें की तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रेवाड़ी विधायक ने इंदौर के अधिकारियों से इस बात को लेकर भी चर्चा की कि रेवाड़ी में इन व्यवस्थाओं को किस प्रकार लागू किया जाए तथा इसमे आने वाली परेशानियों को भी किस प्रकार समाधान निकाला जाए। रेवाड़ी विधायक ने स्मार्ट सिटी की सुंदर की जमकर सराहना करते हुए वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी प्रशंसा की।
कचरे से सीएनजी बनाए जाने वाले प्लांट को भी रेवाड़ी में स्थापित कराने का उनका भरसक प्रयास रहेगा
रेवाड़ी विधायक ने कहा कि रेवाड़ी को गंदगी मुक्त, स्वच्छ, सुंदर तथा हरा-भरा बनाना उनका सपना है तथा इसे पूरा करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे, जो कर सकते हैं। इंदौर में अपनाए जाने वाली कार्यप्रणाली तथा योजनाओं को रेवाड़ी में भी लागू कराने का भरसक प्रयास किया जाएगा। यदि हम इस प्रयास में सफल हुए तो रेवाड़ी भी जल्द ही स्मार्ट शहरों में शुमार हो जाएगा। कचरे से सीएनजी बनाए जाने वाले प्लांट को भी रेवाड़ी में स्थापित कराने का उनका भरसक प्रयास रहेगा। जिससे शहर की गंदगी स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। इससे पूर्व इंदौर पहुंचने पर रेवाड़ी विधायक व उनकी टीम का स्मार्ट सिटी पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत किया तथा विधायक को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया।