Rewari News : जुलाई माह में 1976 वाहनों के चालान कर 36.64 लाख का किया जुर्माना

0
65
In the month of July, 1976 vehicles were challaned and fined Rs 36.64 lakh
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News )रेवाड़ी।  पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए रेवाड़ी पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ  कार्यवाही करते हुये जुलाई माह 2024 में 1976 वाहनों के चालान करते हुए 106 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यत: 6 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 8 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 157, ओवर स्पीड 7, विदाउट हेलमेट 395, विदाउट सीट बेल्ट 154, मोबाईल फोन यूज करने के 14 एवं 165 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 36 लाख 64 हजार 400 रुपए का जुर्माना किया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रेवाड़ी पुलिस का उद्देश्य सडक़ों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सडक़ हादसो को रोकना है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए जुलाई माह में विभिन्न सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें। दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें। हेलमेट का प्रयोग करें। गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सडक़ हादसों पर लगाम लगाने में पुलिस का सहयोग करे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें: Rewari News : त्योहार हमारे जीवन का एक हिस्सा है, इन्हें फीका न पडऩे दें : डॉ . बनवारीलाल