Rewari News : मेघवाल उत्थान समिति की बैठक में पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल को किया नमन

0
143
In the meeting of Meghwal Utthan Samiti, former Deputy Prime Minister Devi Lal was paid homage
मस्तापुर गांव में आयोजित बैठक में मौजूद मेघवाल उत्थान समिति पदाधिकारी व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। मेघवाल उत्थान समिति की बैठक का आयोजन गांव मस्तापुर में कैप्टन रगबीर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सचिव भूपेन्द्र शेखपुर ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि इस अवसर पर मेघवाल उत्थान समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल की पुण्यतिथि पर याद करते हुए कहा कि ताऊ देवीलाल एक विशेष समाज के नेता नहीं थे वो स्वयं में एक संस्था थे।

उन्होंने सर्व समाज के बहुत से काम किए। बुजुर्गों के सम्मान भत्ता लागू किया। संरक्षक वेदप्रकाश मेघवाल ने बताया कि सभी ने मेघवाल शब्द को लेकर एकजुट सहमति जताई और अनुसूचित जाति में चमार की जगह मेघवाल को अपनाने पर सभी ने सहमति जताई और कहा की आगे भविष्य में सर्व समाज में अपने आप को मेघवाल कहकर ही सम्बोधित करे। शिक्षाविद अशोक मेघवाल ने बताया की सभी ग्राम पंचायतो में अनुसूचित जातीय चौपाल को हरिजन चौपाल की जगह मेघवाल चौपाल नाम लिखा जाये। अनिल मास्टर ने सभी का धन्यवाद किया।इस मौके पर सूरजभान, अशोक मेघवाल, राहुल अध्यापक, सुनील सरपंच, लालचंद, रमेशचंद, रूडाराम, परमेश्वर मैनेजर, सतीश, पवन, सुरेश, समयसिंह, सुनील, संदीप, राजकुमार, लालसिंह, रणवीर, अनिल समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

Rewari News : शिविर में 300 रोगियों की हुई स्वास्थ्य जांच,पंजाबी समाज ने अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करने का लिया निर्णय