(Rewari News) रेवाड़ी। रुस्तगी महिला मंडल की ओर से रेलवे रोड स्थित रेस्तरां में हरियाली तीज मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में समाज की कई महिलाओं एवम बच्चों ने पारम्परिक गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अदभुत छटा बिखेरी।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाज की वरिष्ठ महिलाओं माया, सुमित्रा, सन्तोष, बीना, उमा, प्रेमवती, प्रियंका, अनुजा खुराना, नीलू जैन व प्रेमलता द्वारा महाराजा हरिश्चंद्र के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ततपश्चात नन्ही बच्ची लावण्या द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व सभी महिलाओं द्वारा परिचय से किया गया। वरिष्ठ महिलाओं ने हरियाली तीज की महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि इस त्योहार का सनातन धर्म मे विशेष महत्व बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने झूलो की पींग पर गाये जाने वाले मनोहारी गीतों से खूब रंग जमाया। वरिष्ठ महिलाओं ने रैम्प वाक व लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। नन्ही बच्ची माही की नृत्य प्रस्तुति उल्लेखनीय रही। रोचक खेल प्रतियोगताओ में भी सभी ने भाग लेकर खूब रंग जमाया। सास माया रुस्तगी व उनकी पुत्रवधु पूनम ने लघु हास्य नाटिका प्रस्तुत खूब तालियां बटोरी।
कार्यक्रम का संचालन उषा रुस्तगी, शिखा व शिल्पा रुस्तगी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया हेमा रुस्तगी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के आयोजन में पूजा रुस्तगी, इंदु रुस्तगी, मंजु रुस्तगी, पूनम रुस्तगी, सीमा रुस्तगी का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर उषा रुस्तगी, मनीषा रुस्तगी, शानू, कृष्का, डिंपल रुस्तगी, अनिता रुस्तगी, लता रुस्तगी, मधु, मिथलेश, नेहा, निर्मला, निशा, सरिता, पायल, प्रिया, वैशाली, तन्नू, स्वाति, वर्षा, टीना रुस्तगी सहित समाज की अन्य महिलाएं मौजूद थी।