Rewari News : फायरिंग कर ज्वैलर्स से लूटपाट के मामले आरोपी की निशानदेही पर बरामद किए लूटे हुए सभी जेवरात

0
116
In the case of robbery of jewelers by firing, all the looted jewelery was recovered at the behest of the accused.
लूट के आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए गए अवैध हथियार तथा लूटे गए जेवरात के साथ सीआईए टीम।
  • आरोपी सागर उर्फ मोटा की निशानदेही पर एक चोरी की हुई बाइक, 2 लूटी हुई बाइक, एक चोरी की हुई इनोवा, 3 देशी पिस्टल व 8 जिन्दा रोंद किए बरामद

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के कस्बा बावल में गत वर्ष 11 नवंबर को हुई ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात के तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सीआईए-2 धारूहेड़ा पुलिस को वारदात में प्रयोग किए हथियार व लूट का सामान बरामद करने में सफलता हासिल की है। रिमांड पर लिए गए आरोपी सागर उर्फ मोटा की निशानदेही पर पुलिस ने 3 देशी पिस्टल, 8 जिंदा रोंद, 3 बाइक, 1 इनोवा गाड़ी व ज्वैलर्स की दुकान से लूटे हुए जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

सीआईए-2 धारूहेड़ा ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया था

सीआईए-2 धारूहेड़ा ने बावल में प्रीतम सोनी की दुकान में लाखों रुपये के जेवरात लूटने और उसके बेटे के पैर में गोली मारने के तीसरे आरोपी मूल रूप से सोनीपत के पिपली खेड़ा निवासी सागर उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया था। वह इस समय रोहतक के शास्त्री नगर में रह रहा था। सीआईए-2 धारूहेड़ा ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया था।

रिमांड के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जिला सोनीपत से चोरी की गई 1 बाइक, 2 लुटी हुई बाइक व 1 गुरुग्राम से चोरी की गई इनोवा गाड़ी बरामद की हैं। इसके साथ-साथ आरोपी से 3 देशी पिस्टल व 8 जिंदा रोंद और ज्वैलर्स की दुकान से लूटे गए सभी जेवरात बरामद किए हैं। लूट के सामान व हथियारों की बरामदगी के बाद उसे कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Rewari News : समाधान शिविर समस्याओं के त्वरित समाधान के सशक्त माध्यम