(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव हालुहेड़ा में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अपनी योग्यता से बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरी पाए युवाओं का समस्त ग्रामवासी ने सम्मान करने के लिए गाँव में सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा जिला अध्यक्षा डाक्टर वंदना पोपली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
भाजपा जिला अध्यक्षा ने सम्मान सामारोह में शिरकत करते हुए कहा की बिना खर्ची और पर्ची के हरियाणा में आज नौकरी मिल रही है। योग्यता को सम्मान मिल रहा है।

युवा एवं गरीब लोगो में सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद की किरण बनी है । जिला अध्यक्षा ने बताया की नायब सिंह सैनी प्रदेश के ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें इतने कम समय में अपनी कुशल कार्यशैली की बदौलत लोकप्रियता मिली है, जिसके चलते जनता-जनार्दन ने हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाने का जनादेश दिया है। उन्होंने बताया की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में योग्यताओं को सलाम किया जा रहा, जबकी पिछली सरकार में नेताओं की जेक और उनके लिए चेक को अहमियत दी जाती थी।

जिला अध्यक्षा ने पिछले सालो में हालूहेड़ा के बिना पर्ची खर्ची पाए 50 से अधिक युवाओं को बधाई देते हुए कहा की यह सब आप सब के एक वोट के कारण हुआ है, आप सभी के भाजपा पर विश्वास करने के कारण संभव हुआ है। जिलाध्यक्ष ने कहा की अब तो प्रदेश के लोग भी भाजपा सरकार के लिए कहने लग गए कथनी-करनी एकै सार, जुल्म रहैया न भ्रष्टाचार, बिना खर्ची-पर्ची मिल रही हरयाणा में नौकरियां हजार। इस मौके पर गांव की सरपंच शर्मिला देवी, ज्योति पंच, बरेली मंडल अध्यक्ष सविता यादव, शारदा राठौर और धर्मवीर यादव, रविंद्र यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rewari News : एचआईवी एड्स के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक