Rewari News : साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस या साइबर अपराध विभाग में दर्ज करे शिकायत

0
89
Rewari News : साइबर फ्रॉड होने पर पुलिस या साइबर अपराध विभाग में दर्ज करे शिकायत
नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से साइबर अपराधों से बचाव की जानकरी देते कलाकार।
  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सिक्योर योर डिजिटल वल्र्ड बारे दी जानकारी

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी अमित वर्मा के मार्गदर्शन में साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा बुधवार को सिक्योर योर डिजिटल वल्र्ड अभियान के तहत रेवाड़ी बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक द्वारा आमजन को बताया गया की किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत पुलिस या साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज करें, इसके अलावा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी सहायता ली जा सकती है, इसके साथ ही आजकल होने वाले डिजिटल फ्रॉड के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए इससे सावधान रहने के लिए कहा गया।

ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें

नुक्कड़ नाटक का संचालन सतीश मस्तान द्वारा किया गया जिसमें मुख्य भूमिका में निशिका, कोमल, चंचल, विधि एवं राधिका ने नाटक द्वारा ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें नियमित रूप से बदलते रहे तथा अपने पासवर्ड की जानकारी किसी के साथ भी सांझा न करें।

लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम डिप्टी चीफ यशपाल शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 01274-220062 चलाया हुआ है जिस पर आम जन किसी भी प्रकार के कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा आमजन के लिए चलाए गए टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल करके फ्री कानूनी सहायता ली जा सकती है। इस अवसर पर दीपक सैनी, हेमंत राठी, शशि कुमार, बस स्टेंड स्टाफ व पुलिस चौकी स्टाफ आदि के साथ अनेकों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : डीपीएस डूंडलोद में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश