(Rewari News) रेवाड़ी। दिल्ली रोड स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग में दीवाली के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने दीवाली के महत्व और परंपराओं पर आधारित शानदार नाटक प्रस्तुत किया।नाटक के माध्यम से बच्चों को यह बताया गया कि दीवाली केवल एक त्योहार ही नहीं है, बल्कि यह बुराई पर अच्छाई की विजय, ज्ञान की रोशनी और समाज में भाईचारे का प्रतीक भी है। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिनमें रंगोली प्रतियोगिता, दीप सजावट, नृत्य और गायन जैसे मनोरंजक क्रियाकलाप शामिल थे।

इस अवसर पर प्राचार्य विक्रम यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को न केवल भारतीय संस्कृति की जानकारी मिलती है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ता है। एकेडमिक डीन इश धिंगरा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।

यह भी पढ़ें : Rewari News : दीया-मटका डेकोरेशन व रंगीलो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा