(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने जिले के कस्बा बावल में तीन बदमाशों द्वारा सर्राफा व्यापारी के शोरूम में घुसकर हितेंद्र सोनी को गोली मारकर नगदी व आभूषण लूटने और यमुनानगर में इंस्पेक्टर की माता की हत्या करके लगभग 75 लाख नगद व सोने का आभूषण लूटने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए पुलिस प्रशासन अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब पुलिस अधिकारियों के परिवार सुरक्षित नहीं है तो सरकार आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी यह बड़ा चिंता का विषय व्यापारी व आम जनता के लिए है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों द्वारा हर रोज लूटपाट, फिरौती व हत्याओं की वारदातें होने से व्यापारी व आम जनता में बड़ा भारी रोष है। सरकार को रेवाड़ी व यमुनानगर में हत्या व लूटपाट करने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार को हरियाणा में व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। सरकार को हरियाणा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल फोर्स का गठन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार