Rewari News : आईजीयू का सातवां युवा महोत्सव हिंडोला 4.0 का आगाज कल से

0
104
IGU's seventh youth festival Hindola 4.0 begins tomorrow
आईजीयु में होने वाले युवा महोत्सव की तैयारियों में जुटे विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय का सातवां युवा महोत्सव हिंडोला-4.0 आयोजित करने जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम 14 नवंबर से आरंभ होकर 16 नवंबर तक चलेगा जिसमें 40 कॉलेज के लगभग दो हजार प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन की तैयारियों को लेकर विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार इस युवा महोत्सव में म्यूजिक, थिएटर, डांस, फाइन आट्र्स और लिटरेरी के वर्ग अंतर्गत 44 इवेंट्स शामिल किए गए हैं। विश्वविद्यालय ने कव्वाली इवेंट को पहली बार शामिल किया है। पिछले वर्ष के युवा महोत्सव में पारंपरिक हरियाणवी संस्कृति और परंपराओं जैसे भारत सूचक आदि को दिखाते हुए रिचुअल्स इवेंट को पहली बार शामिल किया गया था।

कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जयप्रकाश यादव तैयारी की प्रगति का जायजा लेने के लिए समय-समय पर मीटिंग ले रहे हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रोफेसर करण सिंह और निदेशक छात्र युवा कल्याण प्रोफेसर रविंद्र के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। 12 नवंबर को विभिन्न महाविद्यालयों के कंटिजेंट इंचार्ज के साथ मीटिंग रखी गई। जिसमें सभी टीमों को कोड तथा प्रतिभागिता का क्रम आवंटित किए गये।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार