Rewari News : आईजीयू के छात्रों ने किया ऐतिहासिक इमारतों का शैक्षणिक भ्रमण

0
8
IGU students took educational tour of historical buildings
शैक्षणिक भ्रमण के दौरान आईजीयु के विद्यार्थी व स्टॉफ सदस्यगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के 25 छात्रों के दल ने शिक्षक डॉ. रितु के नेतृत्व में डॉ. अविनाश और डॉ. श्रीप्रभा के साथ राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों का शैक्षणिक भ्रमण किया।विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय हुड्डा ने छात्रों के दल को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित देश की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को समेटे राष्ट्रीय संग्रहालय में छात्रों ने एतिहासिक काल से लेकर आधुनिक काल तक की कलाकृतियों का अवलोकन किया।

लगभग 5000 वर्षों के इतिहास की सांस्कृतिक धरोहरों को चित्र दीर्घा के चित्रों के माध्यम से देखकर छात्र लाभान्वित हुए। वैदिक सभ्यता, बौद्ध कालीन सभ्यता, भारतीय शासकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले शस्त्र-अस्त्र और हथियार, लकडियों पर नक्काशी, वेशभूषा, संगीत वाद्य यंत्र, पत्थरों पर नक्काशी, प्राचीनतम मूर्तियां, सिक्के तथा अनेकों खंडित अवशेष प्राचीन सभ्यता तथा संस्कृति के गवाह है।

महरौली स्थित लौह स्तंभ, कुतुब मीनार आदि का अवलोकन करते हुए डॉ. रितु ने छात्रों को चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के समय और शासन के बारे में जानकारी दी। लौह स्तंभ पर लिखित शैलीए अलाई दरवाजा सल्तनत कालीन स्थापत्य कला का अपने आप में पूरा इतिहास समेटे हुए हैं। प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए लगभग 70000 सैनिकों को श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए उनकी याद में बनाए गए इंडिया गेट का भ्रमण करते हुए छात्रों ने शहीदों के प्रति 1 मिनट का मौन रखा तथा अमर जवान ज्योति को प्रणाम किया।

यह भी पढ़ें : Rewari News : सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में राव नरबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर संभाला कार्यभार