Rewari News : आईजीयु के विद्यार्थियों ने किया संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण

0
91
IGU students made an educational visit to Parliament House
संसद भवन भ्रमण के दौरान मौजूद आईजीयु स्टॉफ व विद्यार्थी।

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विद्यार्थियों ने लिए संसद भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। विधि विभागाध्यक्ष प्रो. सतीश कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर से विधिवत हरी झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। भ्रमण का नेतृत्व विधि विभाग के शिक्षकगण डॉ. हेमन्त यादव, डॉ. कुसुम यादव एवं डॉ. पूनम रानी ने किया।

भ्रमण के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों ने नये संसद भवन, लोकसभा कक्ष, राज्यसभा कक्ष, केंद्रीय कक्ष, पुस्तकालय तथा ऐतिहासिक पुराने संसद भवन का अवलोकन किया। संसद भवन भ्रमण के दौरान संसद अधिकारी अभिजीत ने समस्त प्रक्रिया में अत्यंत सहयोग किया और छात्रों को संसदीय प्रक्रियाओं, इतिहास एवं कार्य प्रणाली से संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर गाइड-कम-सुरक्षा अधिकारी कासिम अली और रोहित द्वारा संसद भवन की स्थापत्य कला, ऐतिहासिक घटनाओं, और लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली के विभिन्न पहलुओं की सूक्ष्म जानकारियाँ साझा की गईं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने कहा कि छात्रों का संसद भवन भ्रमण उनके शैक्षणिक जीवन का एक ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर विधि विभाग के अन्य शिक्षक डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. अनिल वर्मा, स्मृति और डॉ. संदीप यादव मौजूद रहे।

Rewari News : भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान 150 लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा