(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विश्वविद्यालय के राव तुलाराम भवन, सरदार पटेल भवन, यूआईईटी भवन के विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया।उन्होंने वाणिज्य विभाग, प्रबंधन विभाग, समाज कार्य विभाग, राजनीति विज्ञान विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, हिंदी विभाग, इतिहास विभाग, सामान्य शाखा, अकादमी शाखा, वित्तीय शाखा, कॉलेज शाखा का निरीक्षण करते हुए विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों के साथ मुलाकात की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ भी वार्तालाप की। सभी विभागाध्यक्षों ने विश्वविद्यालय गतिविधियों की जानकारी दी।
कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह कहा कि कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति रोजगार परक है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हित के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इसके अतिरिक्त कुलसचिव ने विश्वविद्यालय की सफाई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।उन्होंने सभी शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से एकजुटता के साथ विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर प्रोफेसर संजय हुड्डा, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. विकास बत्रा, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. भारती, डॉ. रविंद्र, डॉ. सरला, ममता यादव, एसडीई सुरेंद्र सिंह व कैप्टन मुकेश यादव उपस्थित रहे।
Rewari News : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार