(Rewari News) रेवाड़ी। साऊथ रेंज आईजीपी अशोक कुमार ने रेंज में तैनात पदोन्नति पाने वाले एसआई अश्वनी कुमार, एसआई रणसिंह, एसआई राजेन्द्र सिंह, एसआई विरेन्द्र सिंह, एसआई दीपचन्द, एसआई महेश पाल तथा एसआई भगत सिंह के कंधों पर स्टार लगा निरीक्षक पदोन्नत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर एजीपी ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है। जीवन में की गई मेहनत और ईमानदारी का फल अवश्य मिलता है।

हमें जीवन में आगे बढऩे का निरंतर प्रयास अवश्य करना चाहिए। जब भी कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने वर्तमान पद से पदोन्नत होता है तो उसे अधिक जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने नव पदोन्नत हुए सभी निरीक्षक का हौसला बढाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हे पूरा भरोसा है की वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी से निभाएंगे और हर कसौटी पर खरा उतरेगें। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी समाज सेवा का एक बेहतरीन माध्यम है इसलिए सेवा, सुरक्षा और सहयोग को अपना परम दायित्व मानते हुए सराहनीय कार्य कर समाज में पुलिस की बेहतर छवि के लिए कार्य करें। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक विक्रम यादव व रीडर पीएसआई राजेश व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास