(Rewari News )रेवाड़ी। विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। टिकट के दावेदारों न ेअपनी-अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अब जल्द ही टिकट का वितरण होगा। बावल आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस में टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। 52 दावेदारों ने अपनी दावेदारी के लिए आवेदन किया है। चुनाव से पूर्व ही कांग्रेस पार्टी दो भागों में बट चुकी है। एक तरफ जहां स्थानीय दावेदार है तो दूसरी तरफ बाहरी उम्मीदवार अपनी दावेदारी जता रहे हैं। स्थानीय करीब दो दर्जन से अधिक दावेदारों ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को ज्ञापन देकर यह मांग की है कि इस बार बाहरी को नहीं बल्कि स्थानीय दावेदार को ही टिकट दी जाए।
प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने भी यह आश्वासन दिया है कि इस बार किसी बाहरी को नहीं बल्कि धरातल पर कार्य करने वाले किसी स्थानीय कार्यकर्ता को ही टिकट दी जाएगी। केंद्र में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पार्टी नेताओं को यह निर्देश दे चुके हैं कि इस बार किसी बड़े चेहरे को नहीं बल्कि स्थानीय जिताऊ चेहरे को ही टिकट दी जाए। बावल में जब दावेदारों पर नजर दौड़ाई गई तो एक दावेदार पर नजर पड़ी, जो वर्ष 1992 से लेकर आज तक शुद्ध कांग्रेसी है। इस चेहरे ने कभी भी सत्ता के साथ न दल बदला और बुरे समय में भी कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा। बावल उपमंडल के गांव हरचंदपुर निवासी पूर्ण सिंह वर्ष 1992 में जब कॉलेज के छात्र थे तब से वह कांग्रेस में है। वर्ष 1992 से लेकर 1995 तक एनएसयूआई के सचिव रहे। कांग्रेस यूथ डेलिगेशन के 5 वर्ष तक सदस्य रहे। सदस्यता अभियान में भी बड़ी भागीदारी रही। ब्लॉक समिति सदस्य से लेकर ग्राम सरपंच तक रहे। कुल मिलाकर सो टका कांग्रेसी हैं। पिछले करीब 32 वर्षों से धरातल पर रहकर कांग्रेस के लिए खून-पसीना एक किया।अब कांग्रेस को चाहिए कि धरातल पर चुपचाप कार्य करने वाले अपने कार्यकर्ता का सम्मान करें। बावल में एक तरफ धरातल पर कार्य करने वाले स्थानीय कार्यकर्ता है तो दूसरी तरफ कई कई बार दल-बदल चुके वह नेता है जो कांग्रेस का अच्छा समय देखकर कुछ समय पहले ही मलाई खाने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं। अब टिकट वितरण में देखना होगा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में कितना फर्क रहता है। यह भी देखना होगा कि राहुल गांधी के निर्देश की कितनी पालन होती है।
यह भी पढ़ें : Rewari News :केएलपी कॉलेज में ओरियंटेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…