Rewari News : हाईकमान ने मौका दिया तो बावल में कांग्रेस की जीत का 30 साल का सूखा करेंगे समाप्त : जसवंत

0
130
If the high command gives a chance, Congress will end its 30-year victory drought in Bawal: Jaswant
सेक्टर तीन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री जसवंत सिंह बावल।

(Rewari News) रेवाड़ी। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौ. जसवंत सिंह बावल ने कहा कि आज हरियाणा में पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में एकतरफा माहौल है। यदि हाईकमान उन्हें टिकट देता है तो वह पूरी ताकत से साथ चुनाव लडक़र यह सीट कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मंत्री व बावल से विधायक डा. बनवारीलाल पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाएं।

बावल हलका बनने के बाद 1968 में उनके पिता चौ. रामप्रसाद ने पहला चुनाव लड़ा था

पूर्व मंत्री चौ. जसवंत सिंह बावल अपने सेक्टर तीन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बावल हलका बनने के बाद 1968 में उनके पिता चौ. रामप्रसाद ने पहला चुनाव लड़ा था। उनकी दो पीढियों को बावल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। इसी क्रम में इस बार भी वे पूरी तरह चुनावी मोड़ में है। वे बावल विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज बावल में आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे की इच्छा रखने वालों की लंबी कतार लगी हुई। यह पार्टी के लिए शुभ संकेत हैं।

पार्टी यदि उन पर विश्वास जताती है तो वह बावल में कांग्रेस पार्टी के पिछले तीस साल के सूखे को समाप्त करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वे के आधार पर ही टिकट प्रदान करेगी। यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वे मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगे। यदि उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो वे चुनाव लडऩे वाले कांग्रेस प्रत्याशी की जमकर मदद करेंगे।

भाजपा संविधान में बदलाव करने की कह रही थी बात 

उन्होंने अपने परिवार, सामाजिक लोगों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से विचार-विमश करने के उपरांत ही भाजपा को अलविदा कहा था, क्योंकि भाजपा संविधान में बदलाव करने की बात कह रही थी। जिसे लेकर दलितों में भाजपा सरकार के खिलाफ भारी रोष पनपा। इसी रोष के चलते ही उन्हें भी भाजपा से दूर रहना उचित समझा। उन्होंने कहा कि बावल में जितना विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया। कमजोर नेतृत्व के चलते बावल में बनने वाला लोजेस्टिक हब वापस चला गया। कोटकासिम में ही बनने वाला एयरपोर्ट नहीं बन पाया। मारुति जैसा बड़े उद्योग नहीं लग पाया। स्लेट उद्योग से जुड़े करीब दस हजार लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। क्षेत्र के लोग बिजली-पानी जैसी पर्याप्त मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम हैं। रामसिंहपुरा क्षेत्र को कूड़ाघर बना दिया गया है। डा. बनवारीलाल के मंत्री रहते हुए कोपरेटिंव बैंक में भी बड़ा घोटाला हुआ है।