(Rewari News) रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था की ओर से महान संत-महान योद्धा गुरु गोविंद सिंह कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि उद्योगपति रवि गुप्ता, समाजसेवी आदर्श राजपाल व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि औरंगजेब के अत्याचार से पीडि़त कश्मीरी इक_े होकर गुरु तेग बहादुर की शरण में आए। गोविंद राय उस समय 9 वर्ष के थे। वह उनके पास ही बैठे थे। गुरु तेग बहादुर ने गोविंद राय को अपना उत्तराधिकारी बनाया और अपने साथियों के साथ औरंगजेब से मिलने दिल्ली चले आए।
औरंगजेब ने यातनाएं देकर उनका वध कर दिया। गुरु नानक सिंह सभा गुरुद्वारा बारा हजारी के प्रधान सरदार प्रितपाल सिंह विग, पंजाबी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान सरदार बलबीर सिंह व गुरु तेग बहादुर शहीदी जत्थे के संयोजक सरदार कश्मीर सिंह ने कहा कि उनके चारों साहिबजादे हंसते-हंसते धर्म के लिए कुर्बान हो गए। महिला प्रधान निशा सीकरी, डॉक्टर नीरू वर्मा व प्रीति कपूर ने कहा कि दशमेश पिता के बलिदान की गौरव गाथा अपने परिवार में बच्चों के बीच कहनी-सुननी चाहिए।
सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने सभी को दे शिवा वर मोहे ऐहे शुभ कर्मन ते कबहूं न डरूं गीत पर एरोबिक्स का आनंद दिलाया। प्रोफेसर सीएल सोनी, डॉक्टर बलबीर अग्रवाल, त्रिभुवन भटनागर, डॉ आर के जांगड़ा व प्रदीप शर्मा को सम्मानित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनेक साधक मौजूद रहे।