(Rewari News) रेवाड़ी। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने दो गाडियों में अवैध रूप से शराब ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला खलियावास धारुहेड़ा निवासी सचिन यादव, गुरुग्राम के गांव नैनवाल निवासी सौरभ व मनजीत के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि बीती रात्रि सूचना मिली कि सचिन यादव निवासी मोहल्ला खलियावास धारुहेड़ा तथा सौरभ व मनजीत निवासी गांव नैनवाल गुरुग्राम जो निगानियावास शराब ठेके से दो गाडियों में अवैध रूप से शराब भरकर धारुहेड़ा होते हुए मानेसर की तरफ जाएगे। सूचना पर अपराध शाखा-2 धारूहेड़ा पुलिस ने आबकारी विभाग के अधिकारी को मौके पर बुला कर जयपुर से दिल्ली हाइवे साहबी पुल पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने एक बुलेरो व स्वीफट कार को जांच के लिए रोक तो बुलेरो चालक ने अपना नाम सौरभ निवासी गांव नैनवाल जिला गुरुग्राम बतलाया तथा उसके साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सचिन यादव निवासी मोहल्ला खलियावास धारुहेड़ा बतलाया।
इसी प्रकार स्वीफट कार चालक ने अपना नाम मनजीत निवासी गांव नैनवाल जिला गुरुग्राम बतलाया। पुलिस द्वारा दोनों गाडिय़ों की तलाशी लेने पर दोनों गाडिय़ों से 100 पेटी देशी शराब, 3 पेटी अंग्रेजी शराब व 2 पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस द्वारा तीनो व्यक्तियों से उपरोक्त शराब का परमिट व लाइसेंस मांगा गया, तो वह कोई भी कागजात पेश नहीं कर पाए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना धारूहेड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके तीनो आरोपी सचिन यादव, सौरभ व मनजीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।