Rewari News : अहीर कॉलेज को पराजित कर मेजबान केएलपी कॉलेज जीती ओवरऑल ट्रॉफी

0
98
Host KLP College wins Overall Trophy by defeating Ahir College
अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम के साथ अतिथिगण।
  • पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में आदित्य बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय स्थित किशनलाल पब्लिक कॉलेज में चल रही अंतर महाविद्यालय पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मेजबान केएलपी कॉलेज में अहीर कॉलेज को पराजित कर ओवरऑल ट्राफी अपने नाम कर ली। इस मौके पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. जेपी यादव ने कहा कि खेल भावना हमें एकता का पाठ भी पढा़ती है और बुराइयों से दूर भी रखती है।

केएलपी कॉलेज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी

लगातार छठी बार अंतर महाविद्यालय स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट की ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर केएलपी कॉलेज की समस्त कार्यकारिणी और खिलाडिय़ों को उन्होंने बधाई दी।फाइनल मैच का शुभारंभ केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष अमित गुप्ता द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. कविता गुप्ता तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने अतिथियों का स्वागत किया। केएलपी कॉलेज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। अहीर कॉलेज ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए जिसके जवाब में केएलपी कॉलेज ने 14.3 ओवर में चौक्के के साथ मैच जीत लिया।

मैन ऑफ़ द सीरीज एलजी कॉलेज के खिलाड़ी आदित्य ने लगातार तीन मैचों में नाबाद अर्धशतक बनाए और बेस्ट बॉलर का सम्मान अंकित को मिला जिसने सीरीज में 10 विकेट लिए। तीसरे स्थान पर गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल का चयन कल ही हो चुका था।प्रतियोगिता में अंपायर का दायित्व निभाने वाले डॉ. सज्जन कौशिक, साहिल पँवार, संस्कार तथा राहुल भारद्वाज को सम्मानित किया गया।

डॉ. पंकज फोगाट, विश्वविद्यालय की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर नरेश यादव, सुपरिटेंडेंट अभिषेक, विश्वविद्यालय स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ. अदिति शर्मा, कोच देवेंद्र ढाका, नवीन सैनी, उद्घोषक जतिन सहित सभी गणमान्य सहभागियों का भी सम्मान किया गया। मैच के उपरांत इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के ट्रायल भी करवाये गए। अंत में डॉ. रामवीर जाखड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन प्राध्यापक मुकुट अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पब्लिक एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष अशोक सोमाणी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, रिपुदमन गुप्ता, शहर से आए हुए गणमान्य अतिथियों सहित महाविद्यालय के समस्त शैक्षिकए गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Rewari News : डिजिटल आशक्ति के मानसिक और शारीरिक प्रभावों की विद्यार्थियों को दी जानकारी