(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय किशनलाल पब्लिक कॉलेज में चल रही पांच दिवसीय अन्तरमहाविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथेे दिन मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने मैच का शुभारंभ किया। खिलाडिय़ों से परिचय के पश्चात टॉस करके प्रतियोगिता को आरंभ किया।
पहले मैच में आरबीएसएसआईईटी जैनाबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 14.3 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में मेजबान केएलपी कॉलेज ने 10 ओवर में आदित्य और सचिन की धुआंधार बैटिंग के चलते छक्के के साथ जीत हासिल की। 10 ओवर तक दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे।कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. रामबीर जाखड़ ने बताया कि दोपहर को अहीर कॉलेज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल की पूरी टीम 7.5 ओवर में 41 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में अहीर कॉलेज में 5.4 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया।
तीसरे स्थान के लिए गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल और आरबीएसएसआईटी जैनाबाद के बीच में मैच खेला गया। जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल ने टोस जीतकर फील्डिंग चुनी और जैनाबाद की टीम 67 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल ने चार विकेट से इस मैच को जीत कर तीसरे स्थान पर रही। वरुण और मोनू ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच में अंपायर के रूप में राहुल तथा सज्जन उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के अंतिम दिन दिन केएलपी कॉलेज में इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टीम के ट्रायल भी करवाये जाएंगे। जतिन और सुधांशु ने उद्घोषक के रूप में अपनी शाब्दिक निपुणता से सभी का मन मोह लिया। अतिथि टीम इंचार्ज में आरबीएसएसआईटी जैनाबाद से डॉ. मनोज पूनिया, गवर्नमेंट कॉलेज नारनौल से डॉ. कपिल तथा अहीर कॉलेज से डॉ. धीरज सांगवान भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप अहलावत, डॉ अनिल यादव, डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. नरेश दुग्गल, डॉ. प्रतिभा, डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. पंकज फोगाट, हरभजन सिंह, मुकुट अग्रवाल, अमित मेहता, लक्ष्य गर्ग आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Rewari News : छात्रों ने गरबा से जगाई सांस्कृतिक उत्सव की चमक