- जिला के गांव पावटी में हुआ में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन
(Rewari News) रेवाड़ी। जिला उद्यान विभाग की ओर से प्राजेक्टर अधिकारी एसएमएस मुनीमपुर (झज्जर) डा. सुरेश कुमार की अध्यक्षता में गांव पावटी में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बागवानी अधिकारियों द्वारा किसानों को विभागीय योजनाओं से रूबरू करवाया गया तथा किसानों को योजनाओं के पम्पलेट्स भी वितरित किए गए ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ ले सके। इस अवसर पर किसानों को सब्जी की पौध उत्पान की तकनीकों तथा विभाग द्वारा दिए जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी गई।प्राजेक्टर अधिकारी डा. सुरेश कुमार ने कहा कि बागवानी किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। किसान बागवानी को अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से अनेक स्कीम चलाई हुई हैं।
सरकार की ओर से बागवानी स्कीमों के तहत 85 प्रतिशत तक अनुदान राशि दी जाती है
योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है। सरकार की ओर से बागवानी स्कीमों के तहत 85 प्रतिशत तक अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे नई-नई फसलों की खेती करें, पैदावार में तकनीक का इस्तेमाल करके गुणवत्तापरक उत्पादन करें। उन्होंने कहा कि किसान बागवानी और आधुनिक खेती का रुख कर रहे हैं, जिससे न केवल किसानों को लाभ मिल रहा है, बल्कि किसानों के साथ-साथ प्रकृति को भी फायदा हो रहा है।
जिला बागवानी अधिकारी डा. मनदीप यादव ने बागवानी विभाग की मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से सब्जी उत्पादन पर 15000 रूपए प्रति एकड़, मल्चिंग 6400 रूपए प्रति एकड़, टनल 20000 से 25000 प्रति एकड़ (कवर्ड क्षेत्र के आधार पर), बांस स्टैकिंग पर 31250 रूपए प्रति एकड, आयरन स्टैकिंग पर 70500 रुपए प्रति एकड़, अनुदान दिया जाता है।
इसके अतिरिक्त किनू व अमरूद के नए बाग लगाने पर 50000 प्रति एकड़, बेर पर 32500 रुपए प्रति एकड़ (3 साल तक), खजूर पर 140000 रुपए प्रति एकड़, अनार पर 50000 रूपए प्रति एकड़, पैक हाउस पर 165000 रूपए प्रति इकाई, कम लागत प्याज भंडारण पर 87500 रूपए प्रति इकाई, मधुमक्खी पालन पर 85 प्रतिशत तक अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
डीएचओ ने बताया कि सरकार की अन्य योजना एससीएसपी के तहत अनुसूचित जाति/ जनजाति के किसानों के लिए मशरूम उत्पादन पर 25500 रूपए प्रति 100 ट्रै, बांस स्टैकिंग पर 53125 रुपए प्रति एकड़, आयरन स्टैकिंग पर 119850 रुपए प्रति एकड़ अनुदान राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि किसान बागवानी करके दोगुनी आय प्राप्त कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि जिला बागवानी विभाग रेवाडी में 50 प्रतिशत अनुदान पर धनिया, पालक व मैथी की मिनी किट आई हुई है। अत: सभी किसानों को सूचित किया जाता है कि जो भी किसान 50 प्रतिशत अनुदान राशी पर धनिया, पालक व मैथी की मिनीकिट लेना चाहते हैं वे किसान किसी भी कार्यदिवस सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक जिला बागवानी विभाग रेवाड़ी में अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Rewari News : जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल हैं समाधान शिविर