Rewari News : सेक्टर एक में रोपा गया होली का डांडा

0
461
Holi stick planted in Sector 1
सेक्टर-1 में होली डांडा रोपण के लिए पूजन करते आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि।

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय सेक्टर एक में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की देखरेख में होली का डांडा पूरे विधि विधान से रोपा गया। आचार्य रामतीर्थ की देखरेख में आयोजित किए गए इस धार्मिक अनुष्ठान में कैर की लकड़ी के भगवान प्रह्लाद स्वरूप को सेक्टर के होली पार्क में प्रतिष्ठापित किया गया। संगठन के प्रधान रविंद्र यादव की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दास ने यजमान की भूमिका निभाई।इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी अशोक गुप्ता, देवेन्द्र यादव, नीरज गोयल, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। एसोसिएशन के महासचिव निरंजन लाल गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति सेक्टर में पर्यावरण केंद्रित तिलक होली सामूहिक रूप से मनाई जाएगी।

Rewari News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 11 फरवरी से जिले में बच्चों को खिलाई जाएंगी एल्बेंडाजोल की गोलियां