Rewari News : होली के पर्व का है पोराणिक महत्व

0
118
Holi festival has mythological importance
पंजाबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते अतिथि व आयोजक।

(Rewari News) रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था की ओर से श्याम संग खेलेंगे होली कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ दीपक यादव पूर्व जिला प्रधान आईएमए, नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट निशांत यादव व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि होली के त्योहार का पौराणिक महत्व है। होलिका को ब्रह्माजी का वरदान था कि अग्नि उसे जला नहीं सकती। वो भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर अग्नि में बैठ गई। परिणाम यह हुआ कि भक्त प्रह्लाद की रक्षा हुई और होलिका जलकर राख हो गई। तभी से सभी होली की पवित्र अग्नि में साक्षात भगवान के दर्शन कर अग्नि देवता की परिक्रमा कर आशीर्वाद लेते हैं।

नव प्रेरणा के जिला प्रधान हरीश मलिक, पतंजलि के जिला प्रभारी दयाराम आर्य, डॉक्टर बलबीर अग्रवाल व प्रधान अरुण गुप्ता ने कहा कि मिलजुलकर गुलाल-चंदन का तिलक लगाकर व गुलाब की पंखुडय़िां एक-दूसरे पर डालकर अपनी खुशियों का इजहार करते हैं। महिला प्रधान निशा सीकरी, प्रीति कपूर व सुनीता आर्य ने कहा कि हम होली के अवसर पर एक.दूसरे को पक्के रंग न लगाएं। डॉक्टर सपना यादव ने सभी को घुटनों व कमर के दर्द में उपयोगी व्यायाम का अभ्यास कराया। बच्चे तन्वी, ओजस्वी, पूर्वांशी व माहिरा ने राधे-राधे बरसाने वाली राधे भजन सुनाकर सभी की तालियां बटोरी। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए बोबी चांदना, भारत भूषण राजपाल, यतीश सिंहल, राजेंद्र गेरा व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर काफी संख्या में साधक मौजूद रहे।

Rewari News : महाराजा अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी की नवगठित कार्यकारिणी ने ली कर्तव्य निष्ठा की शपथ