(Rewari News) रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था की ओर से वीरों की भूमि है हमारी रेवाड़ी कार्यक्रम का आयोजन पंजाबी धर्मशाला में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंसाफ मंच के आजीवन सदस्य अनिल कुमार,, शिक्षाविद राजेंद्र सिंह यादव, पार्षद रोहतास वाल्मीकि एवं संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का विवाह रेवाड़ी के राजा रेवत की कन्या रेवती से हुआ। इस विवाह में सभी देवता रेवाड़ी में पधारे जिस कारण रेवाड़ी पवित्र एवं पावन नगरी बन गई।

रेवाड़ी में जन्मे हेमू ने अपनी योग्यता के बल पर एक विशाल सेना बनाई। उन्होंने मुगलों को 22 लड़ाईयों में पराजित किया। संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, डॉक्टर बलबीर अग्रवाल, प्रोफेसर सीएल सोनी व कृष्ण लाल मेहता ने कहा कि दुनिया का मशहूर रेजांगला का युद्ध जिसमें भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना के छक्के छुड़ा दिए। इसमें अधिकांश वीर सैनिक रेवाड़ी की वीर भूमि के ही थे।

महिला संयोजक शशि जुनेजा, प्रधान निशा सीकरी, रीटा गेरा, मधु गुप्ता व भाजपा नेत्री दीपा भारद्वाज ने कहा कि रेवाड़ी के जौनावास गांव की बहन संतोष यादव ने लगातार दो बार एवरेस्ट विजय कर विश्व कीर्तिमान बनाया। बच्ची प्रिंसी जुनेजा, तन्वी, पूर्वांशी व ओजस्वी ने देशभक्ति की कविता सुनाकर सभी की तालियां बटोरी। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनेकों साधक मौजूद रहे।