Rewari News : हिंदी पखवाड़ा के विजेता सम्मानित

0
289
Hindi Fortnight winners honored
सुमा खेड़ा के सरकारी स्कूल में हिंदी पखवाड़ा विजेताओं का सम्मान।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सुमाखेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के विजेताओं को प्राचार्य मुकेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बाबू मुकुंद गुप्त स्मृति समारोह में सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने समारोह में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राध्यापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर खंड स्तर पर विजेता रहे विद्यार्थियों नेहा अंशिका तथा पायल के अलावा करीब तीन दर्जन प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिंदी परिष्कारक बाबू बालमुकुंद गुप्त विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। समारोह में प्राध्यापिका योगिता यादव, मीनाक्षी, दीपिका, रामकला, अंजू, इन्दिरा, सपना, संजीता, पवन, सतेंद्र, कृष्ण आदि ने विभिन्न प्रभार संभाले।