Rewari News : 26 जनवरी को समारोह संपन्न होने तक दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम-दिल्ली की तरफ यात्रा करने से बचें भारी वाहन चालक

0
82
Rewari News-Heavy vehicle drivers should avoid traveling towards Gurugram-Delhi on Delhi-Jaipur Highway till the ceremony is over on 26th January.
एसपी डा. मयंक गुप्ता।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष जिला रेवाड़ी में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को जिला स्तर पर राव तुलाराम स्टेडियम में व सब डिविजनल स्तर पर कोसली व बावल में मनाया जायेगा। इस बार राव तुलाराम स्टेडियम में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह पर 45 नाके स्थापित किये गये हैं।

इस अवसर पर करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए जिला में मौजूद रहेंगे

इसी कड़ी में सुरक्षा को लेकर लगायें पुलिस नाकों के द्वारा संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक किया जा रहा है। इस अवसर पर करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए जिला में मौजूद रहेंगे। सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने हेतु भीड़-भाड़ वाले इलाकों में गश्त पड़ताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई संदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। इसके साथ ही सभी थाना व सभी क्राईम युनिट द्वारा भी इलाकों में स्थित होटल, धर्मशालाओं व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चेक किया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुए चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किये गये है। चप्पे.चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन-चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 को तुरंत दे।

लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें

इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान धारूहेड़ा चुंगी से दिल्ली रोड एनएच-352 फ्लाईओवर चौक तक व राव अभयसिंह चौक से प्रजापति चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

धारुहेड़ा से रेवाड़ी की ओर आने वाले वाहन दिल्ली रोड से एनएच-352 फ्लाईओवर से रामगढ़ फ्लाईओवर के नीचे से प्रजापति चौक आने के बाद आजाद चौक के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकेंगे। समारोह में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पुलिस विभाग की ओर से प्रजापति चौक के पास नए बस स्टैंड की जमीन व भाजपा कार्यालय के पास खाली जमीन पर वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है।

Rewari News : रेवाड़ी को पांच बसों की अनुमति दिलाने के साथ ही चार्जिंज स्टेशन व रूट प्लान किया तैयार : लक्ष्मण यादव