Rewari News : शिविर में 530 लोगों का जांचा स्वास्थ्य, 235 को जारी किए गए हेल्थ कार्ड

0
116
Health of 530 people was checked in the camp, health cards were issued to 235
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान सहयोग प्रदान करने वालों को सम्मानित करता प्रबंधन।

(Rewari News) रेवाड़ी। जीएमडी अस्पताल एवं एमडीएस किसान नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत जिले के गांव फिदेड़ी व मीरपुर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 530 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 235 को ग्रामीणों को हेल्थ कार्ड जारी किए गए। इस अभियान में सहयोग करने वाले ग्राम सरपंच एवं अन्य गणमान्य लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
पीआरओ अक्शु गुलिया के अनुसार संस्थान चेयरपर्सन डा. सोनिया वर्मा व डायरेक्टर डा. सुरेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरुकता अभियान की कड़ी में गांव फिदेड़ी में आयोजित कैंप में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 225 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही शुगर, बीपी व रक्त आदि की भी जांच गई।

इस मौके पर 113 ग्रामीणों को ग्रामीण हेल्थ कार्ड भी जारी किए गए। जिनके माध्यम से उन्हें हर प्रकार की निशुल्क ओपीडी के साथ-साथ सभी सुविधाएं रिआयती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौक़े पर ग्राम सरपंच लाल सिंह, पूर्व सरपंच शीशराम, समाजसेवी ज्ञानेन्द्र, समाजसेवी दिनेश, मास्टर रमेश कुमार, धनराज व अभियान में सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मीरपुर में आयोजित शिविर में 315 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 122 लोगों को ग्रामीण हेल्थ कार्ड जारी किए गए। इस मौके पर ग्राम सरपंच संजू देवी प्रतिनिधि सुनीता देवी, समाजसेवी कृष्णपाल, हरिसिहं, गूगन सिंह, पंच रोहित, पंच निशा व चौकीदार राकेश समेत शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान डा. रामनरेश ढिल्लो, डा. सुनील, प्रियंका रोहिल्ला, अक्षय डाबला आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Rewari News : हरियाणा सरकार दे रही है बेहतरीन शैक्षणिक माहौल : दिनेश कुमार