- एडीसी अनुपमा अंजलि ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
(Rewari News) रेवाड़ी। एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आमजन को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। एडीसी बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रही थी।उन्होंने कहा कि जलभराव एवं गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे मच्छर जनित रोग जैसे डेंग, मलेरिया आदि के संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है।
ऐसे में घर के आस-पास एवं घर के अन्दर मच्छरों के पनपने के स्थान या घरों के आस-पास होने वाले जल जमाव, गमले एवं पशु-पक्षियों के पानी पीने के पात्र एवं घरों की छतों पर रखी अनुपयोगी वस्तुओं का समुचित निस्तारण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सडक़ों में बने हुए गड्ढों को समय से पूर्व भरवाना भरवाना सुनिश्चित करें ताकि उन गड्ढों में डेंगू व मलेरिया मच्छरों का प्रज्जनन न हो सके।
मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहने की जरूरत : एडीसी
एडीसी ने कहा कि आमजन को डेंगू व मलेरिया आदि से बचाव के लिए सजग व सतर्क रहना चाहिए। आमजन को डेंगू व मलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अहम रोल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू व मलेरिया की पुष्टि के लिए जांच की जाए ताकि मरीज को उचित इलाज देकर उसका बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुखार पीडि़त व्यक्तियों के पहचान की जिम्मेदारी आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की है। लक्षण से पीडि़त मरीजों की पहचान कर उन्हें स्वयं या सीएचसी व पीएचसी भेजकर जांच की जाए।
सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने बताया डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अपने घरों के आस पास पानी इक_ा न होने दें व घर में जो पानी इक_ा किया हुआ है उसको ढक़कर रखें। उन्होंने जन समुदाय से अपील की है कि मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। बुखार होने पर निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त की जांच एवं उपचार कराएं। स्वयं की ओर से कोई दवा लेकर सेवन न करें।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव, उप सिविल सर्जन डा. सुभाष यादव, बीरेंद्र सिंह प्रवीण कुमार, दिनेश यादव व राहुल दहिया उपस्थित रहे।
Rewari News : आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है जिला प्रशासन : एडीसी