Rewari News : शिविर में 159 रोगियों का जांचा स्वास्थ्य

0
147
Health checks of 159 patients in the camp
श्रीकृष्ण भवन में आयोजित शिविर में रोगियों का स्वास्थ्य जांचते चिकित्सक।

(Rewari News) रेवाड़ी। यादव कल्याण सभा की ओर से गढ़ी बोलनी रोड स्थित श्रीकृष्ण भवन मे फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 159 मरीजो ने निशुल्क ओपीडी सेवाए ली व फ्री दवाईया भी प्रदान की गई।
सभा प्रवक्ता प्रो. सतीश यादव ने बताया कि शिविर मे डॉक्टर एसपी यादव, डॉक्टर अजय यादव, डॉक्टर प्रदीप यादव, डॉक्टर कोमल यादव व डॉक्टर सुमन यादव आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ओपीडी सेवाएं प्रदान करते हुए रोगियों की जांच की। शिविर को सफल बनाने मे प्रधान रामबीर यादव, डाक्टर यशपाल यादव, अमर सिंह, राम सिंह व बिक्रम आदि ने विशेष सहयोग किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर