• डीसी अभिषेक मीणा ने 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर ली अधिकारियों की बैठक

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की 25 दिसंबर को कोसली स्थित अनाज मंडी में आयोजित होने वाली धन्यवाद रैली व रेवाड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री बुधवार 25 दिसंबर को कोसली में धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दिन रेवाड़ी के सेक्टर 19 में आबकारी एवं काराधान विभाग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित करेंगे।

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जाने वाले प्रोजेक्ट से संबंधित आवश्यक तैयारियां समय पूर्व कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग रैली से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करें।

उन्होंने विभागों के अधिकारियों को सुरक्षा के सभी प्रबंधन, निर्बाध बिजली आपूर्ति, संभावित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वाहनों की पार्किंग तथा आमजन, वीवीआईपी, वीआईपी व आमजन के लिए बैठने व शौचालय का उचित प्रबंध, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य प्रबंध करने के निर्देश दिए।बैठक में एसपी गौरव राजपुरोहित, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम कोसली विजय यादव, एसडीएम बावल उदय सिंह, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Rewari News : विकास के मामले में रेवाड़ी को बनाया जाएगा अगाड़ी : लक्ष्मण यादव