Rewari News : हनुमान जन्मोत्सव पर हवन व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

0
55
Hawan and huge feast organized on Hanuman birth anniversary
हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हवन में भाग लेते आयोजकगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। श्री बाला जी सेवा समिति की ओर से घाटा मेंहदीपुर बालाजी महाराज का 30वां विशाल जन्मोत्सव समारोह व भंडारा मौहल्ला रामसरोवर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह सात बजे हवन के साथ किया गया। इसके उपरांत 11 बजे शुद्ध देसी घी के भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति के प्रधान प्रेम लखेरा, महासचिव गोविंद अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अनिल मक्कड़ की देखरेख में आयोजित हुए इस दो दिवसीय धार्मिक आयोजन में भाग लेकर क्षेत्रवासियों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेकर धर्मलाभ कमाया। प्रधान प्रेम लखेरा ने बताया कि समिति पिछले 30 सालों से यह आयोजन करती आ रही है।

समिति के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व आसपास के लोगों ने इस आयोजन में अपना सहयोग प्रदान किया है।इससे पूर्व बीती रात्रि रामसरोवर स्थित मंदिर में सुंदर कांड पाठ व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुषोतम कौशिक एंड पार्टी के कलाकारों ने बाला जी महाराज के भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस मौके पर हिमांशु गोयल, दीपक डाटा, महाबीर अग्रवाल, विजय रोहिल्ला, कपिल गोयल, शेर सिंह यादव, मनोज, धू्रव, गौरांग, संजय, अमन, शिवम व सचिन समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहयोग प्रदान किया।

Rewari News : विरासत में मिला है समस्याओं का अंबार, निराकरण की दिशा में मिल रही सफलता : लक्ष्मण