(Rewari News) रेवाड़ी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मसानी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन रेवाडी जिला इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ हसला के प्रांतीय प्रधान सतपाल सिंधु ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में हसला के रेवाड़ी जिला प्रधान मनोज मसानी और उनकी टीम को इस सामाजिक कार्य के लिए बधाई दी।

उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा मानवीय कार्य बताते हुए इसे दूसरों की जिंदगी बचाने का महत्वपूर्ण माध्यम कहा। विशिष्ट अतिथि पूर्व बीईओ सतपाल धूपिया ने राजकीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था पर अपने विचार साझा किए। वहीं, हसला के पूर्व प्रांतीय प्रधान अनिल यादव ने संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए नवनिर्वाचित टीम को संघर्ष और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में रक्तदाता किसी भगवान से कम नहीं होते। उन्होंने हसला की टीम को ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गंगा देवी ने विद्यालय की उपलब्धियों और विकास कार्यों की जानकारी देते हुए समाज से सहयोग की अपील की। प्रवक्ता नम्रता सचदेवा ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और बैज देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच संजय यादव मसानी, राजकुमार यादव, विपिन कुमार, करण सिंह, रामअवतार, करमचंद यादव, कृष्ण कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rewari News : ईट भट्ठा पर कार्य कर रहे 17 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार