(Rewari News ) रेवाड़ी। जिला में एक बार फिर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों का आगाज होने जा रहा है, जिसके तहत एडीसी अनुपमा अंजलि ने संबंधित विभागों की बैठक लेते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला में हरियाणा उदय कार्यक्रमों की फिर से शुरूआत होने जा रही है, ऐसे में संबंधित विभाग द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि खंड रेवाड़ी में शुकवार 12 जुलाई तथा बाकी सभी खण्डों में बुधवार 17 जुलाई से हरियाणा उदय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों के तहत जिला प्रशासन का जन भागीदारी व उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित करवाने पर पूरा फोकस रहेगा। संबंधित अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करें। उन्होंने कहा कि जिला में इस अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी रेवाडी हरियाणा उदय कार्यक्रम के ऑवरआल इन्चार्ज होंगे तथा संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र व संबंधित बीडीपीओ संबंधित खंड के नोडल अधिकारी होंगे।

एडीसी ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रमों के तहत चयनित जगह पर खेल विभाग के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से बॉलीबॉल खेल सहित वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले और प्रदूषण का स्तर घटे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्कूलों में पौधारोपण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से अभिनव पहल करते हुए हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका मकसद सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि आमजन आउटरीच कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेकर सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बना सकते हैं। हम सभी को मिलकर एक सुरक्षित, सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने की दिशा में मिलकर काम करने की आवश्यकता है। इस दौरान जिला के नागरिक, एनजीओ, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक संगठन व अधिकारी-कर्मचारी पूरे उत्साह के साथ अभियान में भाग लें।

यह भी पढ़ें: Jind News : कमीशन ना बढ़ाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष

 यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : 1975 में नागरिक अस्पताल की शुरूआत, आजतक भी चिकित्सकों के पद नही हुए पूरे