(Rewari News) रेवाड़ी। सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में एक बार फिर से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की शुरूआत की गई है। शुक्रवार को हरियाणा उदय आउटरीच के तहत जिला रेवाड़ी के गांव माजरा गुरदास के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आगाज हुआ। जिसमें ने एडीसी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ग्रामीणों को सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया।

उन्होंने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की दूरगामी सोच के परिणामस्वरूप रेवाड़ी जिला में पुन: हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की शुरूआत की है। सरकार द्वारा सामाजिक समरसता व आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे रही है। एडीसी ने इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर बॉलीबॉल खेल प्रतियाोगिता का आयोजन किया गया। एडीसी ने खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए प्रतियोगिता शुरू कराई, प्रतियोगिता की विजेता रही टीम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता सुधीर यादव ने मंच संचालन की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

सभी ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर करें पर्यावरण संरक्षण में करें सहयोग : अनुपमा अंजलि

एडीसी अनुपमा अंजलि ने हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जिला में इस अभियान के तत ग्राम पंचायतों, सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों, एनजीओ तथा आम नागरिकों के सहयोग से अधिक से अधक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि पर्यावरण को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार और नागरिकों की सामुहिक भागीदारी से जिला को हरा-भरा बनाना है।

आज जिला में इस कार्यक्रम शुरुआत हुई है। यह अभियान लगातार जारी रहना चाहिए। इन पौधों को हमें अपने बच्चों की तरह पालना है। जब धरती हरी भरी होगी तो प्रकृति बहुत ही सुंदर नजर आएगी। उन्होंने कहा कि भावी पीढिय़ों के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाकर उसकी फोटो करके सोशल मीडिया पर उपलोड करें ताकि अन्य नागरिकों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। इस मौके पर सीटीएम लोकेश कुमार, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।