Rewari News : हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

0
193
Haryana Private School Association met the Education Minister regarding various problems
शिक्षा मंत्री से मुलाकात करते हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव की अगुवाई में निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से उनके पानीपत स्थित आवास पर मुलाकात की।एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि निजी विद्यालय नई शिक्षा पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए प्रान्तभर में गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रचार व प्रसार में लगे हैं।

उन्होंने शिक्षा मंत्री को निजी विद्यालयों के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि निजी विद्यालयों को बच्चों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली बसों की एनसीआर क्षेत्र में कार्य अवधि 10 वर्ष से बढ़ाकर 20 वर्ष की जाए। क्योंकि स्कूल बसें साल में लगभग 200 दिन ही चल पाती है और एक स्कूल बस औसतन 20 से 25 किलोमीटर प्रतिदिन चलती है।

इससे हरियाणा में शिक्षा का खर्च बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि महापुरुषों की जयंती और विशिष्ट दिवसों पर स्कूलों में छुट्टियां ना करके शिक्षा विभाग के कैलेंडर में विशेष आयोजन, विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन रखा जाए ताकि बच्चों को उनकी चरित्र एवं गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सके। प्रदेश संरक्षक जवाहरलाल ने शिक्षा नियमावली की धारा 134 ए और चिराग योजना के तहत पढ़ाए गए बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति राशि स्कूलों को तुरंत जारी करने का निवेदन किया और मांग रखी की हरियाणा प्रांत में चल रहे अनाधिकृत कोचिंग सेंटरों व एकेडमी को तुरंत प्रभाव से बंद कराया जाए ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बचाया जा सके।

शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और जल्द ही उनके उचित समाधान का भरोसा दिलाया

प्रतिनिधि मंडल ने मांग रखी की स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता देने के समय जो शर्त थी और जो छूट दी गई थी वह आगे जारी रहे और कंट्रोल्ड एरिया में पहले से निर्मित स्कूल भवनों में अतिरिक्त कमरे बनाने की छूट पहले की तरह जारी रहे, इसके लिए डीटीपी विभाग द्वारा नई शर्ते ना थोपी जाएं । शिक्षा मंत्री ने सभी मांगों को ध्यान से सुना और जल्द ही उनके उचित समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, सुमेर यादव, सुरेन्द्र चौहान, सुरेंद्र शिवाच, अजय यादव, जगदेव यादव, पवन तंवर, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, धर्मवीर शर्मा व सोमबीर कोडान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Rewari News : मानसिक बीमारी और बौद्धिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित