Rewari News : गरीब परिवारों का अपने घर का सपना साकार कर रही हरियाणा सरकार

0
175
Haryana government is making the dream of poor families to have their own house come true
प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी आवास योजना के तहत जिला रेवाड़ी के प्लाटधारकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र सौंपते मुख्यमंत्री नायब सिंह।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा प्रदेश के गरीब परिवारों का अपने घर का सपना साकार करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला से चुने गए प्लाटधारकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं दीं।

जिला रेवाड़ी के 2229 लाभार्थियों को दिए गए स्वामित्व प्रमाण पत्र

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से रेवाड़ी शहर के सैक्टर 18 और 19 में 2229 लाभार्थियों को तीस-तीस गज के प्लाट आवंटित हुए हैं। लाभपात्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, घूमंतू जाति, अनुसूचित वर्ग तथा विधवा महिलाएं शामिल हैं। रेवाड़ी में घूमंतू परिवारों के 15, विधवा श्रेणी में 248, अनुसूचित वर्ग के 662 एवं 1304 अन्य लाभपात्र शामिल हैं। हाउसिंग फोर ऑल डिपार्टमेंट ने इन सभी आवेदकों को एचएसवीपी से मिलकर भूखंड दिए हैं। आवेदकों को एक प्लाट के लिए कुल एक लाख की राशि जमा करवानी है। इसमें दस हजार रूपए प्लाट के कागजात मिलने के बाद एक माह में और शेष 80 हजार रूपए की राशि 6 किस्तों में  प्लाट का कब्जा मिलने के बाद अदा करनी है। पूरे उत्साह के साथ रेवाड़ी जिला से लाभार्थी रोहतक के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करें बैंक अधिकारी: हितेश कुमार मीणा

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तत्परता के साथ करें शुरू : डॉ आनंद शर्मा