खास ख़बर

Rewari News : संसद सत्र के दौरान भी जारी रहेगा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान : दीपेन्द्र हुड्डा

(Rewari News) रेवाड़ी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद में मजबूती से लड़ेंगेे और इसे खत्म कराकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से चलाया जा रहा हरियाणा मांगे हिसाब अभियान संसद सत्र के दौरान भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर हिसाब में गड़बड़ नहीं है तो भाजपा इसे देने में क्यों डर रही है।

हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत रविवार को सातवें दिन सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में पदयात्रा बावल विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। यह यात्रा चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय गेट के सामने से शुरू होकर रेवाड़ी मोड़, मोहल्ला जटवाड़ा, न्यू सब्जी मंडी गेट, शहीद भगत राम चौक, सर छोटूराम चौक, अंबेडकर पार्क तक निकाली गई।

अगर हिसाब में गड़बड़ा नहीं है तो बीजेपी सरकार हिसाब देने से क्यों डर रही

बावल में सडक़ोंं पर उमड़ी भारी भीड़ को देखकर गदगद हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर हिसाब में गड़बड़ा नहीं है तो बीजेपी सरकार हिसाब देने से क्यों डर रही है। उन्होंने बताया कि संसद सत्र के दौरान भी हरियाणा मांगे हिसाब अभियान जारी रहेगा।

सांसद दीपेन्द्र ने बीजेपी सरकार से सीधा सवाल किया कि वो बताए कि अग्निपथ योजना जैसा घातक सुझाव किसने कहने पर लागू किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि फौज में भर्ती होकर जो नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा करते थ, वो आज अवैध ढंग से डंकी के रास्ते दूसरे देशों की सीमाओं को पार करने पर मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ संसद में मजबूती से लड़ेंगेे और इसे खत्म कराकर ही दम लेंगे। पदयात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों के लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने यात्रा रूट पर शहीद भगतराम, चौ. छोटूराम, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।

कांग्रेस सरकार ने आईएमटी बनायी लेकिन 10 साल में यहां कोई नयी इंडस्ट्री आयी हो तो भाजपा सरकार बताए

दीपेन्द्र हुड्डा ने बावल शहर की दुर्दशा का सवाल पूछते हुए कहा कि यहाँ सडक़ें टूटी पड़ी है। दूषित पेयजल की आपूर्ति से लोग परेशान है। जलनिकासी की हालत खराब है। बावल में कांग्रेस सरकार ने आईएमटी बनायी लेकिन 10 साल में यहां कोई नयी इंडस्ट्री आयी हो तो भाजपा सरकार बताए। एम्स निर्माण की हालत सबके सामने है।

ये सरकार काम चवन्नी का और घोषणा 10 रुपये की करती है

मनेठी सब तहसील की बिल्डिंग की रिपेयर तक नहीं करवा पायी भाजपा सरकार। ये सरकार काम चवन्नी का और घोषणा 10 रुपये की करती है। कांग्रेस सरकार ने हरियाणा के 4 शहरों को मेट्रो से जोड़ा, बीजेपी सरकार 10 साल में मेट्रो का एक खंबा भी क्यों नहीं बनवा पाई। उन्होंने आगे कहा कि जब से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान शुरु हुआ है, बीजेपी सरकार के इशारे पर ईडी, सीबीआई जैसी सरकारी जांच एजेंसियों ने भी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ समानान्तर अभियान शुरु कर दिया है।

लेकिन बीजेपी सरकार इस गलतफहमी में न रहे कि कांग्रेस सवाल पूछना बंद कर देगी। प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर है यही कारण है कि सभी के निशाने पर कांग्रेस और उसके नेता हैं। भाजपा सरकार जरुरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये गैर.जरुरी मुद्दे लेकर आती है।

पदयात्रा में पूर्व सांसद राज बब्बर, विधायक चिरंजीव राव, राजस्थान के विधायक ललित यादव, पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व विधायक जसवंत बावल, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, महावीर मसानी, पूर्व एसडीओ वेदप्रकाश बावलिया समेत महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sandeep Singh

Recent Posts

Prayagraj Mahakumbh अखाड़ों में शामिल होंगे 5000 से अधिक नागा सन्यासी, दीक्षा संस्कार शुरु

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…

2 hours ago

Assandh News असंध के वार्ड 18 से पंथक दल झींडा ग्रुप प्रमुख जगदीश झींडा 1941 वाेट से जीते

कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…

2 hours ago

chandigarh news: नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…

3 hours ago

Best Gaming Phone : POCO, Realme, iQOO, देखें कोनसा बेहतरीन

(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…

6 hours ago

Tecno Phantom V Flip खरीदें 25000 से कम में, देखें फीचर्स

(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…

7 hours ago

iPhone 14 की कीमत में गिरावट, देखें सभी ऑफर्स

(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…

7 hours ago