Rewari News : कांवड़ लेने जाने वाले श्रद्धालुओं से हरियाणा व उत्तराखंड प्रशासन की अपील

0
205
Haryana and Uttarakhand administration's appeal to the devotees going to take Kanwar
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। श्रावण मास में विभिन्न प्रदेशों के श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कांवड़ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवश्यक जानकारी एकत्रित करने के लिए सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही कांवड़ लेने के लिए जाने वाले सभी श्रद्वालूओं से सहयोग की अपील की गई है कि कांवड़ लेने जाने से पूर्व सभी श्रद्धालु संबधित थाना में अपनी एक आईडी की कॉपी के साथ मोबाइल नंबर व वाहन की आरसी की कॉपी सहित पूर्ण जानकारी देकर जाएं, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो संबंधित प्रदेश की पुलिस से समन्वय स्थापित कर समय रहते समाधान किया जा सके।

उन्होंने बताया कि हरियाणा व उत्तराखंड प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना करें। कांवड़ यात्रियोंध्श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा प्रशासन की प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि कांवडिय़ों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत हरिद्वार जाने वाले पैदल कांवड़ यात्री कांवड़ पटरी (नहर पटरी) का ही प्रयोग करें।

यात्री अपना पहचान पत्र (डीएल, आधार कार्ड आदि) अवश्य साथ रखें, अपना वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें, अन्यथा एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। अराजकतत्वों से सावधान रहें। वाहन में बैठे कांवड़ यात्रियों की सूची एवं यात्रा विवरण अपने वाहन में अवश्य लगाएं। निर्धारित घाटों पर ही स्नान करें, अन्यत्र स्नान करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

कांवड़ यात्रा के दौरान क्या न करें

निर्देशों के अनुसार यात्रा के दौरान अपने साथ (हॉकी, बेसबॉल, स्टिक, तलवार, नुकीले भाले, लाठी, डंडे इत्यादि) लेकर न जाएं। यात्रा के समय मादक पदार्थों का सेवन न करें। कांवड़ की ऊंचाई 7 फीट से अधिक न रखें। रेलगाड़ी एवं अन्य वाहनों की छतों पर यात्रा न करें। पुलों से छलांग लगाकर स्नान न करें। कांवड़ में डीजे-लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग न करें। संदिग्ध-लावारिस वस्तुओं को न छुएं, इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही फैलाएं। प्लास्टिक व प्लास्टिक से बने उत्पादों का प्रयोग न करें। यात्रा के दौरान अपनी मोटर साइकिल का साइलेंसर उतारकर न चलाएं।