Rewari News : रेवाड़ी में खंड अनुसार किया जा रहा हैप्पी कार्ड का वितरण

0
239
Happy cards are being distributed section wise in Rewari
हैप्पी कार्ड का वितरण करते कर्मचारी।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के लोगों के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना ;हैप्पीद्ध योजना शुरू की हुई है। इस योजना में परिवार पहचान पत्र में एक लाख रुपए से कम की वार्षिक आय वाले परिवारों को हैप्पी कार्ड योजना के तहत हरियाणा रोडवेज की बसों में साल में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही हैं।

महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी देवदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र नागरिक नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी द्वारा खंड अनुसार हैप्पी कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

रेवाड़ीए धारूहेड़ाए खोल व डहीना खंड के पात्र लाभार्थी हरियाणा राज्य परिवहन के रेवाड़ी स्थित बस स्टैंड से नाहड़ व जाटूसाना खंड के पात्र लाभार्थी बस स्टैंड कोसली से तथा बावल खंड के पात्र लाभार्थी बनीपुर चौक स्थित आईएमटी बावल बस स्टैंड से अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए शनिवार व रविवार को भी हैप्पी कार्ड योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल जिसमें हैप्पी कार्ड ओटीपी हो साथ लेकर आना होगा। हैप्पी कार्ड के माध्यम से लाभार्थी हरियाणा रोडवेज की बसों में 1000 किमी तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।