(Rewari News) रेवाड़ी। जिला मुख्यालय के बड़ा तालाब स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाने वाला मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसु बहाने को मजबूर है।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की दीवार से लगते हुए मार्ग पर दूर तक फैला हुआ कूड़ा इस व्यस्त रास्ते की दुर्दशा बता रहा है।
प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु इस मार्ग से होते हुए हनुमान मंदिर सहित शनि मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, प्राचीन काली माता मंदिर, भैरव मंदिर तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक आते-जाते हैं। दिन भर कूड़े के देर में मुंह मारता गौवंश और दूसरे पशु भी इस हालात को बद्तर बनाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।
स्थानीय निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्षों से इस जगह के यही हाल हैं। अनेक बार इसकी शिकायतें स्थानीय प्रशासन सहित चंडीगढ़ तक कर चुके हैं लेकिन इसके स्थिति ज्यों की त्यों है। इस स्थान की दयनीय हालत के चलते आसपास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Rewari News : गलत दिशा में चलने वाले 116 वाहनों के काटे चालान