Rewari News : हनुमान जी ने बडा तालाब स्थित मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा

0
145
Hanuman ji hoisted the flag at the temple located at Bada Talab
बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में ध्वजा चढ़ाने के दौरान मौजूद कलाकार व पदाधिकारी।
  • श्री घंटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला की अंतिम कड़ी के तहत हुए आयोजन पर वितरित किया गया प्रसाद

(Rewari News) रेवाड़ी। श्री घँटेश्वर महादेव मंदिर आदर्श रामलीला द्वारा रामलीला प्रदर्शन की अंतिम कड़ी में हनुमान जी द्वारा बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर ध्वजा चढाई गई। रामलीला के सचिव याद के सुगन्ध ने बताया कि रामलीला की शुरुआत में शिला पूजन करके बल्ली पर हनुमानजी का झंडा लगाया जाता है, जो कि रामलीला के मंचन के दौरान दस दिनों तक फहराता रहता है।

रामलीला सम्पन्न होने के बाद जो पहला मंगलवार आता है, उसी मंगलवार को उस ध्वजा को हनुमानजी द्वारा गाजे-बाजे के साथ रामलीला के सभी कलाकारों के साथ मिलकर जुलूस के रूप में घँटेश्वर मन्दिर से चलकर सब्जी मंडी, भाडावास गेट होते हुए हनुमान मन्दिर तक ले जाया गया और मन्दिर पर ध्वजा चढाई गई। हनुमान बने कलाकार महेश शर्मा रामलीला मंचन के दौरान जिन सात्विक बन्धनों से बंधा होता है, आज ध्वजा चढ़ाकर उनसे मुक्त हो जाता है। इस मौके पर प्रसाद भी बांटा गया और रात को घँटेश्वर मन्दिर के सत्संग भवन में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक अशोक शर्मा, ललित सैनी, हिमांशु गुप्ता, लवली सोनी, राजेश पंवार, सुरेश सेन, मनीष सेन, विजय पंवार, डॉ सुभाष गुप्ता, संजय सैनी, कर्ण गुप्ता, श्रीपति शेखावत, श्याम सुंदर गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, नरेन्द्र, रमेश वशिष्ठ, मन मयूर सुगन्ध, कुशाग्र, विकास गुप्ता, कुणाल भारद्वाज, बाबू लाल गुप्ता, लालाराम गुप्ता, बजरंग गुप्ता, नानक गुप्ता आदि शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने किया वैज्ञानिक क्षमताओं का प्रदर्शन