(Rewari News) रेवाड़ी। प्रजापति समाज रेवाड़ी की ओर से आगामी 27 जुलाई को गुरु दक्ष प्रजापति जयंती एवं भंडारा महोत्सव का आयोजन बाईपास स्थित प्रजापति चौक पर किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी ओमप्रकाश रिटायर्ड मैनेजर होंगे, जबकि अध्यक्षता चौधरी दौलत राम 360 प्रजापति समाज रेवाड़ी करेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर ठेकेदार रोशनलाल की अध्यक्षता में उनके आवास पर आयोजित बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण दास प्रजापति, उद्योगपति गोपालगढ़, अति विशिष्ट अतिथि दिलीप ठेकेदार पूर्व प्रधान राज मिस्त्री एसोसिएशन तथा विशेष सहयोगी रोशन लाल प्रजापति अध्यक्ष प्रजापति कुम्हार सभा होंगे। बैठक में निर्णय लिया कि आगामी 27 जुलाई को प्रजापति जयंती पर भंडारा किया जाएगा।
बैठक में प्रजापति कुम्हार सभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया गया और निर्णय लिया गया कि आगामी 15 अगस्त तक संस्था के सदस्य की सदस्यता बढ़ाई जाए। सभी ने सदस्यता बढ़ाने पर सहमति जताई। इस अवसर पर वीर सिंह प्रधान, संजय प्रधान, धर्मेंद्र कुमार, हरिकिशन प्रजापति, रमेश खजांची, कृष्ण कुमार मालवाल, मास्टर महेंद्र सिंह, लक्ष्मण दास, मास्टर सुनील कुमार, श्रीराम थानेदार, धनीराम पार्षद, एडवोकेट धर्मवीर, चौधरी दौलतराम 360, ओमप्रकाश मैनेजर, गुरदयाल रेवलिया समेत अनेक समाजबंधू मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : हिंदू कन्या महाविद्यालय की एनसीसी छात्राएं प्रश्नोत्तरी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में रही प्रथम
यह भी पढ़ें: Jind News : बारिश के 24 घंटे के बाद भी नहीं हुई पानी की निकासी
यह भी पढ़ें: Jind News : केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना फौज को कमजोर करने वाली योजना : बृजेंद्र सिंह