Rewari News : मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास पर है सरकार का पूरा फोकस : डॉ. जयकृष्ण अभीर

0
162
Government's full focus on rural development under MNREGA: Dr. Jaikrishna Abhir
मनरेगा कार्यों का निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डॉ. जय कृष्ण अभीर।

(Rewari News) रेवाड़ी। मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास की दिशा में हरियाणा सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। सरकार द्वारा ग्रामीण विकास की योजनाओं को धरातल पर लागू करने के साथ ही अकुशल श्रमिकों के लिए मनरेगा के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं।यह बात हरियाणा ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक डाण् जय कृष्ण अभीर ने कही।

ग्रामीणों ने निदेशक डॉ. जय कृष्ण अभीर का स्वागत किया

डॉ. अभीर बावल खंड की ग्राम पंचायत रूध में मनरेगा के तहत शमशान घाट के जीर्णोद्धार तथा ग्राम पंचायत रसियावास, नांगल तेजू, रणसी माजरी, रानौली, किशनपुर, पावटी में मनरेगाा के तहत करवाए जा रहे आईबीपी रास्ते के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर का स्वागत किया। उन्होंने ग्राम पंचायतों में श्मशान घाट संबंधित कार्य एवं इंटरलॉकिंग टाइल से बनाया जाए जा रहे पक्के रास्तों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव रणसी माजरी में मनरेगा के तहत रेलवे स्टेशन वाले रास्ते निर्माण से लाभान्वित हुए 12 पंचायत के ग्रामीणों को बधाई दी।

निदेशक डॉ.. अभीर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मनरेगा योजना ग्राम पंचायतों के लिए वरदान है।

सभी अकुशल श्रमिक परिवारों को 100 दिन के रोजगार के साथ.साथ स्थाई संपदाओं का निर्माण करवाए जाने का भरपूर प्रयास किया जाएए जिससे गांव के व्यक्तियों का जीवन यापन व रहन.सहन का स्तर सुधारा जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जल संरक्षण से संबंधित ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाए जाए ताकि भू.जल स्तर बढ़ाया जा सके। इस मौके पर एपीओ अर्जुन लाला, एबीपीओ विपिन, जेइ कुलदीप कुमार एवं लेखा सहायक सोनू कुमार, सरपंच एवं ग्राम सचिव सहित अन्य संबंधित कर्मचारीगण मौजूद रहे।