Rewari News : ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार : चिरंजीव राव

0
150
Government should give compensation of Rs 50 thousand per acre for crops damaged due to hailstorm Chiranjeev Rao
ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण करते पूर्व विधायक चिरंजीव राव।
  • पूर्व विधायक ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों में पहुंचर खराब हुई फसलों का किया निरीक्षण

(Rewari News) रेवाड़ी। बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने विभिन्न गांव का दौरा किया और किसानों से मुलाकात की।
इस दौरान किसानों ने बताया दिन में हुई बरसात से तो हमारे चेहरे खिले हुए थे लेकिन जैसे ही तेज हवा के साथ ओलावृष्टि हुई सारी फसल खराब हो गई। इसलिए हमें मुआवजा दिलवाया जाए।

पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने कहा एक तरफ किसान पहले से ही अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर है और दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा ने किसानों पर दोहरी मार की है। इसलिए सरकार से मांग है की तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए। जिसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात भी की जाएगी।

चिरंजीव राव ने कहा कि मालाहेड़ा, ढाकिया, खटावली, रोजका, जीतपूरा, तितरपुर, खलियावास, मीरपुर सहित कई गावों में तो ओलों की चादर बिछ गयी. जो चिंता का विषय है। गेहूं, सरसों की फसलों को काफी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि बहुत से किसान तो कर्ज लेकर खेती करते हैं। उनकी सभी उम्मीदें बढिय़ा फसल पर टिकी होती हैं, लेकिन ओलावृष्टि ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

चिरंजीव राव ने कहा कि किसानों को पर्याप्त बिजली, पानी, खाद व असली बीज नहीं मिल पाता और किसानों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। फिर भी समय पर खाद उपलब्ध नहीं होती। मुश्किल से तो किसान बुवाई कर पता है और अब कुदरत ने तो कहर बरपा दिया है। ऐसे में सरकार को बिना देरी के किसानों को मुआवजा देना चाहिए।

Rewari News : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने को लेकर की गई चर्चा